September 27, 2024

जयपुर-हाथोज स्थित नंदी वालों की ढाणी में आज हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। आज विशाल कलश यात्रा 108 माताओं के द्वारा हाथोज स्टैंड से ढाणी तक पदयात्रा निकाली गई उसके पश्चात स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के द्वारा भागवत पूजन हुआ।


स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी ने अपने प्रवचनों में कहा कि वांग्मय स्वरूप भगवान श्री कृष्ण का इस कलयुग में गीता का उपदेश और भागवत समस्त जीवन में एक मैनेजमेंट का काम करता है। लौकिक जीवन में कथा श्रवण करने के पश्चात भगवान की भक्ति तो प्राप्त होती ही है। साथ में जीवन जीने की कला और जीवन जीने का उद्देश्य भी कथा और सत्संग के माध्यम से प्राप्त होता है।


इस कथा के यजमान नानूराम, नाथूराम, गणेश, नारायण, छोटू राम, सांवरमल, बुद्धाराम, अर्जुन, हनुमान, जगदीश्वर, एवं समस्त नंदी वालों की ढाणी पिपलोदा परिवार द्वारा संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। 14 फरवरी से प्रारंभ होकर 21 फरवरी को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रहेगा।

Tehelka.news