जयपुर-सलमान खान के नाम पर ठगने का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक महिला ने पुलिस से शिकायत की है कि अभिनेता सलमान खान का घोड़ा बेचने के नाम पर उससे 12 लाख रुपए ठग लिए गए। ठगों ने खुद को व्यापारी बताते हुए महिला से कहा कि वह उसे वाजिब दाम पर सलमान खान का घोड़ा उपलब्ध करा सकते हैं। मोलभाव के बाद महिला ने घोड़े के 11 लाख रुपए नगद और बाकी पैसे का चेक दे दिया लेकिन उसे घोड़ा नहीं दिया गया।
महिला ने जांच के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया राजस्थान उच्च न्यायालय ने महिला की याचिका खारिज करते हुए कहा कि इस मामले को संबंधित पुलिस उपायुक्त के सामने लेकर जांच की जाए और कानून के अनुसार काम करें महिला के वकील पी डी दवे ने बताया कि निर्भय सिंह , राजप्रीत और अन्य एक व्यक्ति ने कथित तौर पर संतोष भाटी को एक घोड़े की तस्वीर दिखाई जिसके साथ सलमान खान खड़े थे।