September 19, 2024

जयपुर-राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के प्रदेश पदाधिकारियों ने आपातकालीन बैठक कर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राणा ने बताया कि फ्रंट फुट नर्सेज कोरोना वारियर्स की लंबे समय से चली आ रही पदनाम परिवर्तन, संविदा नर्सेज के नियमितीकरण की नीति का निर्धारण, नवीन पेंशन योजना को बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ठेका पद्धति से नर्सेज की भर्ती पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध, ड्रेस कोड में बदलाव एवं समयबद्ध पदोन्नति नीति, नर्सिंग अधीक्षक, वॉइस प्रिंसिपल नर्सिंग, बीएचएस के पदों में वृद्धि, तथा वेतन भत्तों संबंधी विसंगतियों इत्यादि जायज मांगे कई दौर की वार्ताओं एवं सहमति के बाद भी लंबित है। सरकार की अनवरत उपेक्षा से राजभर के नर्सेज में असंतोष व्याप्त हो रहा है।

उन्होंने बताया कि यदि बजट 2021 में भी नर्सेज संवर्ग की उपेक्षा हुई तो राज्य के समस्त जिला कमेटियों के सर्व सम्मत निर्णय अनुसार 5 मार्च 2021 को जयपुर में ध्यानाकर्षण करने के साथ राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा जिसके लिए सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति जिम्मेदार होगी।
महामंत्री मदन लाल,प्रदेश महामंत्री कैलाश शर्मा एवं प्रदेश प्रवक्ता गोविंद शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत कोरोना काल में सरकार ने नर्सेज को प्रोत्साहित करने संबंधी माननीय चिकित्सा मंत्री के द्वारा पद नाम परिवर्तन का आश्वासन 25 सौ रुपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि एवं 100-200 रुपए प्रति दिवस कोरोना ड्यूटी इंसेंटिव जैसी खोखली घोषणाएं कर सिर्फ वाहवाही लूटने का काम किया जबकि धरातल पर नर्सेज का किसी भी प्रकार का वित्तीय लाभ आज तक नहीं दिया गया है। जिससे नर्सेज में असंतोष स्वभाविक है।
अतः सरकार को नर्सेज कोरोनावायरस के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नर्सेज की जायज मांगों के समाधान की घोषणा बजट सत्र में कर नर्सेज को मजबूरन आंदोलन की ओर बढ़ते हुए कदमों को समय रहते रोकने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश निर्वाचन कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश शर्मा, प्रदेश पर्यवेक्षक भूदेव धाकड़, वित्त मंत्री पी पी सिंह, जयपुर जिला अध्यक्ष अनेश सैनी, उपाध्यक्ष संजीव यादव, महिला मंत्री श्रीमती अनीता मेहरा, चंद्रप्रभा, परमिंदर कौर, प्रवक्ता श्रीकांत सोनी एवं प्रदेश मंत्री हीरा लाल वर्मा, यजुवेंद्र यादव, हुकमाराम चौधरी, लक्ष्मीकांत गौतम, कालूराम चौधरी, नासिर खान, चंद्रशेखर शर्मा, चेतन जोशी, योगेश गुर्जर, नरेंद्र सैनी, रतन सिंह झाझरिया, सतीश वर्मा, राकेश यादव, शिवराम यादव, रणजीत बिजानिया, एसडी शर्मा इत्यादि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Tehelka.news