November 24, 2024
758989-cheteshwar-pujara-shubman-g

भारतीय टीम ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 39 रन बना लिए हैं. भारत को जीत हासिल करने के लिए पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करना है.भारत को जीत के लिए अभी भी 381 रनों की जरूत है.

टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा के 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. छठे ओवर में भारत को पहला झटका लगा, जब ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा टर्न से चकमा खाकर बोल्ड हो गए. स्टंप तक सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल (15) और चेतेश्वर पुजारा (12) क्रीज पर टिके हुए हैं.

इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी की कामयाबी को दूसरी पारी में दोहरा नहीं पाई और महज 178 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए. इसके अलावा शहबाज नदीम को 2, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट हासिल हुए.