गंगापुर ( दिनेश चौहान )- गंगापुर नगरपालिका में आज सम्पन्न हुए पालिका उपाध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी ने हारी बाजी पलटते हुए कांग्रेस में सेंधमारी करके कांग्रेस के टिकिट से जीते धर्मेंद्र गहलोत को भाजपा में शामिल कर पालिका उपाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया।इससे कांग्रेस को करारा झटका लगा है। तेजी से बदले घटनाक्रम में कांग्रेस में देर रात में उपाध्यक्ष के लिए पालिकाध्यक्ष का टिकिट लेकर फार्म उठाने वाले प्रह्लाद सुथार को फिर से उपाध्यक्ष पद टिकिट देने की बात सामने आते ही कांग्रेस में फूट पड़ गई और कांग्रेस के टिकिट पर वार्ड नं 4 से चुनाव जीते धर्मेंद्र गहलोत ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए पालिका उपाध्यक्ष का पर्चा दाखिल कर दिया। इसके बाद दोपहर 3 बजे बीजेपी के सभी पार्षद मत देने आए और उसके आधे घंटे बाद कांग्रेस के पार्षद पहुँचे। मतदान के तुरंत बाद में मतगणना में धर्मेंद्र गहलोत को 13 मत हासिल हुए और निर्वाचन अधिकारी विकास पंचौली ने ज्योहीं घोषणा की और भाजपा समर्थको में जोरदार खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने विजयी पार्षदों को फूलमालाओं से लाद दिया और जमकर आतिशबाजी की। उधर कांग्रेस की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय हिरण ने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है।