गंगापुर ( दिनेश चौहान )- गंगापुर नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मतदान दिवस पर एक मत के अंतर के कारण माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है और कैलाश टॉकीज वाली गली से लेकर बिजली ऑफिस तक बेरिकेड्स लगाकर मार्ग पूर्णतया बंद रखा जाएगा और बस स्टैंड पर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस सीमा क्षेत्र में आने वाले सभी प्रतिष्ठान व पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। वही बाड़ेबंदी में भाजपा के पार्षदों की मौज मस्ती लगातार जारी है। ताजा वीडियो में वार्ड नं 11 की पार्षद बिंदु सोनी रसोई में बाटी तलती हुई नजर आ रही हैं तो इसके बाद भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष संजय रुईया मजाकिया अंदाज में सभी पार्षदों को खाना परोसते दिखाई पड़ रहे है। जबकि इसके उलट कांग्रेस खेमे से एकजुटता का एक भी फोटो या वीडियो जारी नही किया गया है इसके पीछे कारण कांग्रेस के नेता ये बता रहे हैं कि कांग्रेस में अधिकृत उम्मीदवार के नाम वापसी के बाद उनके समर्थक पार्षदों की नाराजगी गहरी हुई है। कांग्रेस में खेमेबाजी के चलते पार्षदों को भी अलग अलग रखा गया है तो भाजपा से बगावत करके कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले दिनेश तेली को कांग्रेस के एक प्रमुख नेता के साथ में अलग ही बाड़ेबंदी में रखा गया है।कांग्रेस को सबसे बड़ा भय यह सता रहा है कि भाजपा नेता और अभी चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश टाँक की मतदान के दौरान मौजूदगी क्रॉस वोटिंग की बात को ओर मजबूती प्रदान करती है। शहर में यह भी चर्चा है कि कांग्रेस खेमे के 3 पार्षद टाँक से लगातार संपर्क में है जो कभी भी बाजी पलट सकते है। अब देखना यह होगा कि भाजपा और कांग्रेस में चल रहा शह और मात के खेल में कौन कामयाबी हासिल कर चेयरमैन पद पाने में सफल हो पाते है।