जयपुर-किसानों द्वारा कृषि बिल वापस लेने के लिए पिछले 72 दिन से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आज किसानों द्वारा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम का ऐलान किया है। किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने देश के किसानों की ओर से बस, ट्रक आदि सभी प्रकार के वाहनों के संगठनों एवं स्वामियों से 3 घंटे सहयोग करने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में सत्य अहिंसा एवं शांति के व्रत की पालना सुनिश्चित करने के लिए वाहनों के स्वामी एवं संगठनों से 6 फरवरी को 12 बजने के आधे घंटे पूर्व जहां भी उनका वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य स्तरीय राजमार्ग मेगा हाईवे पर खड़ा कर 3 घंटे विश्राम करने से सरकार के संवेदना जताने के लिए कारगर कदम होगा वही आंदोलनरत किसानों को भी संबल प्रदान करेगा। उन्होंने सभी पत्रकार साहित्यकार कलाकार सहित सभी जनों को 6 फरवरी को चक्का जाम को सफल बनाने का आग्रह किया है।