जयपुर – झोटवाड़ा के निवारू रोड पर एक बैंक कियोस्क के संचालक दीपक सैनी को पांच हथियार सहित बदमाशों ने बंधक बनाकर लूटा। दीपक सैनी को बदमाशों ने कांच की केबिन में बंद कर , उसके हाथ और मुंह बांध दिए फिर बदमाशों ने लगभग ढाई लाख रुपए , दो मोबाइल , सीसी कैमरे की हार्ड डिस्क और मोटरसाइकिल की चाबी लेकर चले गए फिर केविन का शीशा तोड़कर दीपक सैनी बाहर निकला। पुलिस को सूचित किया।
इस घटना को लेकर निवारू व्यापार मंडल के सभी व्यापारी एकत्र होकर रोष व्यक्त किया। करधनी थाना के इंचार्ज विनोद कुमार ने व्यापारियों से कहा कि बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए टीमें बनाई जा चुकी है और जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष धौलूराम मीणा ने इस घटना को लेकर रोष व्यक्त किया। नगर निगम की पार्षद अर्चना शर्मा और निवारू ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र शर्मा भी उपस्थित थे। इस प्रदर्शन में निवारू व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुवालाल , राकेश कुमावत, कैलाश यादव, रामकुमार यादव आदि व्यापारी एकत्रित हुए।