March 28, 2024

बाड़मेर-गुडामालानी एसडीएम सुनील कटेवा एवं उनके ड्राइवर दुर्गाराम को एसीबी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने दोनों को ट्रैप किया। एसडीएम सुनील कटेवा एक मामले में स्टे देने की एवज में रिश्वत मांग रहा था। एसीबी जोधपुर रेंज के डीआईजी विष्णु कांत ने बताया कि परिवादी एडवोकेट पप्पू राम ने एक लिखित शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई कि मेरा मुवकिल पोपट राम की जमीन को लेकर एसडीएम कोर्ट में एक मामला विचाराधीन है। इस मामले में स्टे लेने के लिए एसडीएम सुनील कुमार 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी के द्वारा सत्यापन के दौरान इसकी पुष्टि हो गई इसके बाद सुबह पप्पू राम को एसडीम के पास 10 हजार रुपए देकर भेजा गया। एसडीएम ने अपने कक्ष में 10 हजार रुपए लेकर ड्राइवर दुर्गाराम को सौंप दिए उसने अपने गाड़ी के डेस्क पर रख दिए। इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गा सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में जोधपुर से गई स्पेशल टीम ने ड्राइवर दुर्गाराम को दबोच लिया और वाहन से रंग लगे 10हजार रु. बरामद कर लिए एसडीएम सुनील कटेवा की टेबल पर भी गुलाबी रंग पाया गया दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Tehelka.news