जयपुर-करधनी थाना क्षेत्र की एक युवती को आपत्तिजनक फोटो व वीडियो भेज कर 1 लाख रुपए की डिमांड की गई। पुलिस ने आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्लैकमेलिंग के शिकार 23 वर्षीय युवती निवारू रोड स्थित करधनी के रहने वाली है। उसने थाना करधनी में रिपोर्ट दर्ज करा कर बताया कि उसे ईमेल पर 1 नवंबर 2020 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजी थी इन सभी फोटो और वीडियो में युवती के फोटो भी जोड़ रखे हैं। और आरोपी फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दे रहा है। और 1 लाख की डिमांड कर रहा है। युवती ने परिजनों को इसके बारे में बताया तो परिजनों ने करधनी थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया।