जयपुर- TIFA द्वारा जॉब फेयर आयोजित किया गया है जिसमें 25 कंपनियों ने भाग लेकर तकरीबन 56 प्लेसमेंट सुनिश्चित किए हैं जिनमे कुछ एम•एन•सी• कंपनीया भी है साथ ही पार्टिसिपेटेड कंपनियों ने जोब इवेन्ट की सराहना करते हुए टीफ़ा एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड को आगामी बड़े स्तर पर जॉब इवेंट आयोजित करने के लिए प्रोत्साहीत किया है TIFA Education Pvt Ltd के डायरेक्टर मुकेश कुमावत और को-फाउंडर महेश कुमावत ने पूरी मेहनत के साथ इन कंपनियों को आमंत्रित करके जॉब फेयर का आयोजन किया है।
हाल ही में चल रहे कोविड19 के दौरान बहुत से स्टूडेंट को अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा है जिसके कारण स्टूडेंट्स को एक प्लेटफार्म की जरूरत थी जो कि TIFA ने जॉब फेयर के तहत संपूर्ण की है
कोविड 19 के बाद झोटवाड़ा में यह पहला जॉब इवेंट है जिसकी आस पास के व्यापारियों व कंपनियों ने सराहना की है और साथ ही सिलेक्टेड उम्मीदवारों के माता-पिता के चेहरे पर भी खुशी की लहर देखने को मिली है
जॉब फेयर में शामिल होने वाली विद्यार्थियों में से कुछ उम्मीदवार जो कि TIFA के विद्यार्थी नहीं है उन्होंने भी जॉब फेयर में भाग लेकर नौकरी प्राप्त की है।