September 26, 2024

जयपुर-छोटी काशी के रियासत काल के प्राचीन मंदिर श्री दक्षिण मुखी बालाजी महाराज हाथोज धाम में श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में 26 जनवरी प्रदोष मंगलवार के शुभ अवसर पर श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज एवं महंत पुरुषोत्तम दास जी महाराज के सानिध्य में पौष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।


हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि प्रातः बालाजी महाराज व भगवान सीतारामजी का पंचामृत अभिषेक किया गया।

एवं बालाजी महाराज को चांदी का चोला धारण कराया गया एवं पूर्व आचार्यों का चरण, चित्र पूजन किया गया। बालाजी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाकर दोपहर 12 से 4 बजे तक राम नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।

तत्पश्चात महा आरती का आयोजन कर बालाजी महाराज के हलवा, पुडी, पौष बड़े का भोग लगाया गया। सर्वप्रथम साधु संतों को पंगत प्रसादी कराने के पश्चात भक्तों को पंगत प्रसादी कराई गई यह क्रम लगभग रात को 11 बजे तक चला जिसमें हजारों लोगों ने पंगत प्रसादी का आनंद उठाया।

तहलका. न्यूज़- डॉक्टर अमर सिंह धाकड़