September 26, 2024

जयपुर:- जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती इनकम टैक्स विभाग के अफसर ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। अधिकारी ने हॉस्पिटल की छठवीं मंजिल में बने वार्ड में बेडशीट से फंदा लगाकर जान दे दी। आज सुबह 4 बजे उन्हें हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड ने फंदे पर लटके देखा। अस्पताल प्रशासन द्वारा प्रताप नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची।

आत्महत्या करने वाले विनय कुमार मंगला कोरोना संक्रमण से पीड़ित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। 4 साल पहले सीबीआई ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उन्हें झालावाड़ में पकड़ा था। इस मामले में कोर्ट ने 22 जनवरी को उन्हें जेल भेजा था। जहां उनकी कोविड-19 जांच करवाने पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जयपुर के प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

बताया जा रहा है कि वार्ड में वह अकेले ही मरीज थे। सुबह करीब 4 बजे सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बिस्तर पर लेटे हुए देखा था। कुछ समय बाद जब वह दुबारा आया तो वह पंखे के कड़े से फंदे पर लटकते हुए नजर आए। इसकी सूचना तत्काल गार्ड ने अस्पताल प्रशासन को दीं।

Tehelka.News