April 23, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )-सहाडा विधानसभा उपचुनाव में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया एक दिवसीय दौरे गंगापुर आये और गंगापुर कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में भाजपा के पदाधिकारियों की बैठक ली।
सतीश पूनिया राजसमंद से गंगापुर कस्बे पर पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। स्वागत के बाद निजी रिसोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती पर आप से मिलना मेरा सौभाग्य है, जिन्होंने 1943 में ही देश की पहली सरकार बना ली थी जिसे 11 देशों ने मान्यता दी थी l कॉंग्रेस ने देश की आजादी मे लगे सभी जाति वर्गों के बलिदान को भुलाकर केवल एक ही परिवार की पार्टी बना दिया है l देश के टुकड़े करने वाले ही वर्तमान मे किसानों को बरगलाने में लगे हुए हैं, उन्होने कहा की हमने 10 वर्षों तक एक प्रधानमंत्री के बोलने का इंतजार किया है l 2014 में देश की जनता ने चौथी क्रांति से नरेंद्र मोदी को चुना जिनके नेतृत्व मे देश सभी प्रकार की तरक्की कर रहा है l पूनिया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण शुरू होने के साथ ही धारा 370 हटाने जैसे मजबूत फैसलों ने देश का पूरी दुनिया में सम्मान बढ़ाया है l यह चुनाव हम सभी का अहम चुनाव है इस चुनाव में सभी कार्यकर्ता को एकजुटता के साथ पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में काम करना है। साथ ही प्रस्तावित नगर निकाय चुनाव में भी गंगापुर में भाजपा का परचम लहराए इसके लिए सभी कार्यकर्ता प्रत्येक वार्ड में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जुट जाए । साथ ही उसके बाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भी कार्यकर्ता संगठित रहकर जिसको भी पार्टी प्रत्याशी बनाती है उनके समर्थन में भरपूर मेहनत करें। जिससे यहां कांग्रेस की सीट की बजाय भाजपा का परचम लहरा सके । वही कहा कि संगठन सर्वोपरि है । इसलिए अगर बूथ स्तर पर भाजपा मजबूत होगी तो आने वाले चुनाव में भाजपा का परचम जरूर लहरायेगा। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी हमला बोला है उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में अभी तक जनता विकास के लिए तरस रही है । इस अवसर पर पूनिया के सांसद एवं उप चुनाव प्रभारी सी पी जोशी, एस टी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जी मीना, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, प्रदेश संगठन मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, हरि हर पारीक, माल पुरा विधायक कन्हैया लाल चौधरी, जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मंत्री डॉ रतन लाल जाट, पूर्व विधायक डॉ बालू राम जाट, विधायक प्रत्याशी रुप लाल जाट, पूर्व पालिकाध्यक्ष पूनम मेहता, नगर अध्यक्ष संजय रुईया, कैलाश मेहता, पर्वत सिंह, सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, सभी निर्वाचित वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी सहित बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महिलाए मौजूद रहे । युवाओं के जोशीले नारों से सभा स्थल गूंजता रहा ।

Tehelka.news