September 25, 2024

जयपुर-प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते 13 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ था। मुख्यमंत्री आवास पर आज हुई बैठक में रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया।

आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से मिक्सर बैठक के बाद ट्वीट कर नाईट कर्फ्यू खत्म करने की जानकारी दी
अब गृह विभाग द्वारा इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किया जाएगा इसके बाद संबंधित 13 जिलों के कलेक्टर कर्फ्यू हटाने की आदेश जारी करेंगे और शाम 7 बजे दुकानें बंद होने की पाबंदी स्वतः ही हट जाएगी अब देर रात तक बाजार खुल सकेंगे।

इस फैसले का सभी व्यापार मंडलों ने स्वागत किया है। और कहा कि कर्फ्यू की वजह से कारोबार की स्थिति बहुत कमजोर हो गई थी अब रात देर तक बाजार खुलने से व्यापार बढ़ सकेगा।

Tehelka.News