दौसा- महुवा ( ग्रामीण)। क्षेत्र के समीपवर्ती गांव कंचनपुरा में गुरुवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि समाजसेवी डा. दिनेश बैंसला ने फिता काटकर उद्घाटन किया। कमेटी सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर बैंसला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से शारीरिक विकास मानसिक विकास के साथ सामाजिक जाग्रति आती है। आयोजक कमेटी ईमानदारी के साथ प्रतियोगिता सम्पन्न कराये। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम को 11000 रूपए व उपविजेता टीम को 5100 रूपए व शिल्ड प्रदान किए जायेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैंच दस ओवर का अलीपुर और नाहिडा के बीच खेला गया जिसमें नाहिडा टीम विजेता रही। इस मौके पर वीरसिंह डोई, अजय कुरहाड, रत्तीराम पटैल, नाहर सिंह, नरेश मीना, मुकेश मीना, खुशीराम बैंसला, राजू ठेकेदार, दरबसिंह, भाग्य सिंह, जनक पटैल, हुकमसिंह, किशोर,आरामी तथा श्याम सिंह मौजूद रहे।