जयपुर-जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रीको के सेक्शन ऑफिसर जोधा राम को को 35 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि रीको कार्यालय विश्वकर्मा के सेक्शन ऑफिसर जोधा राम को झोटवाड़ा निवासी देवकीनंदन की शिकायत के बाद सरना डूंगर में खरीदी गई ट्रांसफार्मर फैक्ट्री के नाम को ट्रांसफर करवाने के लिए बैंक से ऋण लेने के लिए रीको कार्यालय में आवेदन किया था।
रीको के सेक्शन ऑफिसर जोधाराम ने इस कार्य की एवज 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। एसीबी ने ट्रैप करने के लिए योजना बनाई और सत्यापन के दौरान 15 सौ रुपए जोधा राम को दिलाए गए।
बकाया रकम कार्य पूर्ण होने पर 12 जनवरी को मांगी देवकीनंदन आज 35 सौ रुपए लेकर रीको कार्यालय विश्वकर्मा पहुंचा। जहां रिश्वत लेते ही इशारा मिलने पर एसीबी टीम ने जोधा राम को धर दबोचा और उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।