जयपुर-राजस्थान हाई कोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 का परिणाम जारी करने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के जज संजीव प्रकाश शर्मा ने सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले जहीर अहमद की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया।
हाईकोर्ट ने महानिदेशक पुलिस राजस्थान, महा निरीक्षक पुलिस भर्ती राजस्थान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस परीक्षा में लगभग 12 लाख 41 हजार अभ्यार्थी शामिल हुए थे।
याचिकाकर्ता जहीर अहमद के अधिवक्ता अजाज नबी ने बताया कि याचिका में मांग की गई थी कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की जिलेवार मेरिट जारी करने के लिए लीगल प्रक्रिया को चुनौती दी गई थी। साथ ही संपूर्ण राजस्थान में एक ही मेरिट लिस्ट जारी करने की गुजारिश की थी। इस पर हाईकोर्ट ने परीक्षा परिणाम जारी करने पर रोक लगाने का फैसला सुनाया।