जयपुर:- कासट परिवार ने जेठमल कासट की पुण्यतिथि पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित कर उनकी पुण्यतिथि मनाई। दिनेश कासट ने बताया कि उनके पिताजी धार्मिक, सरल एवं गरीबों के प्रति हमेशा दयालु रहे थे। इसलिए उनके पुण्यतिथि पर गरीबों को अपने हाथों से भोजन करा कर मुझे और मेरे परिवार को बहुत आत्मशांति मिलती है।
पाश्चात्य सभ्यता से आजकल रेस्टोरेंट में हजारों रुपए बर्बाद करने से अच्छा है गरीबों का भला करें अगर सभी लोग ऐसा करेंगे तो बहुत हद तक समाज में कोई भी गरीब भूखा नहीं रहेगा।
यह आयोजन हरिओम जन सेवा समिति के सानिध्य में किया गया हरिओम जन सेवा समिति ने प्रतिदिन गरीबों को भोजन खिलाने का बीड़ा उठा रखा है।
तहलका.न्यूज़
संवादाता(जेपी शर्मा)