मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की अन्तिम वर्ष की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोले जाने के निर्देश दिए.
जयपुर:- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात्रि स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर बड़ा फैसला लिया नौवीं से बारहवीं तक कि कक्षाएं 50% क्षमता के साथ 18 जनवरी से शुरू हो सकेगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है रिकवरी रेट बढ़ कर अब सर्वाधिक 96. 31% हो गई है।
वहीं कुछ जिलों में पॉजिटिव केस शून्य होने के साथ अन्य जिलों में भी स्थिति बेहतर होती जा रही है।उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क सहित सभी हेल्प प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए।
मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, पैरामेडिकल कॉलेज 11 जनवरी से खोलने का फैसला लिया गया है।
तहलका.न्यूज़