भारत और ऑस्टलिया के बीच तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और पहले मैच में जहां भारत को 8 विकेट से हार मिली तो वहीं दूसरे टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.वहीं तीसरा टेस्ट पिंक टेस्ट होगा. इस मुकाबले में सब कुछ पिंक होगा. ग्लेन मैक्ग्रा फाउंडेशन के साथ स्तन कैंसर के मरीजों के लिए फंड जुटाने के लिए तीसरा टेस्ट पिंक टेस्ट होगा.
सिडनी में कोविड-19 महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए सीए की तरफ से कहा गया था कि, हमने स्थिति पर नजर रखी हुई है और उसके बाद ही कुछ फैसला किया जाएगा. अब सीए की तरफ से साफ कर दिया गया है कि ये मैच अपने तय वेन्यू यानी सिडनी में ही आयोजित किया जाएगा. तीसरे टेस्ट के लिए मेलबर्न को स्टैंडबाइ के तौर पर रखा गया था.
तहलका.न्यूज़