मुरलीपुरा थाने में FIR दर्ज कराने आये सहारा इंडिया के निवेशकों एवम एजेंटों का फूटा गुस्सा कंपनी के खिलाफ की नारेबाजी परिवादियों के अधिवक्ता शैलेश नाथ सिंह ने बताया भोली भाली जनता को ज्यादा लाभ देने का झांसा देकर कंपनी ने पैसे जमा करवा लिये।
जब कमीशन एजेंटो और निवेशकों ने अपने द्वारा किये गए निवेश की परिवक्ता पूर्ण हो जाने के बाद अपना जमाधन और ब्याज वापस मांग तो आरोपियों नें अदा करने से मना कर दिया। आरोप यह भी है की कोआपरेटिव और कंपनी निवेश के जाली दस्तावेज कोआपरेटिव और कंपनी के दिये रुपये दूसरी कंपनी में जमा कर उसको विदेश भेज दिया । कंपनी ने ठगी की नीयत से एक ही नाम से हज़ारों बैंक खाते खुलवा रखे है और करोड़ो की ठगी। किया है । इससे सामाजिक आर्थिक अपराध से पीड़ित होकर सेकड़ो लोगो आज जयपुर शहर के विभिन थानों में आरोपियों के विरुद्ध fir दर्ज करवाने हेतु प्रतिवेदन दिया है। लाखो भोले भाले आमजनों के सुनियोजित लूट हुई है और आरोपियों में से कुछ विदेश भाग चुके है और कुछ भागने में है इसलिए तत्काल इनको गिरफ्तार कर इनके सभी बैंक खातों को सीज किया जाना चाहिए ।