November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

जयपुर:- प्रदेश के परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को घुमंतु अर्ध घुमंतु विमुक्त जाति परिषद की तरफ से आरपीए रोड स्थित कलाकार कॉलोनी में आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री प्रताप सिंह से जब पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा करना सरकार की पूरी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर किसी भी तरह से हमले करने वाले हमलावरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही ये सबकी जिम्मेदारी है कि पत्रकारों को उनकी ड्यूटी के दौरान पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। किसी भी रूप में पत्रकारों पर हमले होते हैं या उनको मारने की धमकी दी जाती है तो वो सरासर निंदनीय है। उल्लेखनीय है कि राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में गत दिसम्बर माह में तीन अलग-अलग घटना में तीन अलग-अलग पत्रकारों पर हमले किए गए। इनमें सर्वप्रथम पत्रकार अभिषेक सोनी से कुछ गुंडों ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया और लगभग दो सप्ताह तक हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग लड़ते हुए उसकी मौत हो गई।

वहीं दूसरे मामले में वरिष्ठ पत्रकार सन्नी आत्रेय को फोन पर किसी अज्ञात नम्बर से मानसरोवर पुलिस एसीपी बनकर कॉल करके जान से मार देने की धमकी दी गई और तीसरी घटना में वरिष्ठ प्रेस फोटो जर्नलिस्ट से मानसरोवर के वीटी रोड स्थित एक पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल कम भरने की शिकायत करने पर पम्प के कर्मचारियों द्वारा उनसे मारपीट कर उनके दांत तोड़ दिए गए। इन तीनों ही घटनाओं में अभी तक गहन जांच व कार्रवाई नहीं की गई है। इसके चलते अपराधियों के हौंसले और बुलन्द होते जा रहे हैं जबकि इन मामलों में उच्च स्तरीय जांच करते हुए अपराधियों की धरपकड़ कर कठोर सजा दिए जाने की आवश्यकता है।

तहलका.न्यूज़