जयपुर-बस्सी के श्मशान घाट के पास एक युवक की डंडों से मार- मार कर हत्या कर दी गई और उसका शव श्मशान घाट के पास मंदिर के पास डाल दिया युवक बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक रीको इंडस्ट्रीज एरिया में मजदूरी करता था।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिली की एक युवक बस्सी श्मशान घाट के पास मंदिर के चबूतरे पर जख्मी हालत में पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। उसके दोनों पैरों पर चोट के गहरे निशान थे काफी खून निकलने की वजह से युवक की मौत होना बताया जा रहा है।
पुलिस का मानना है कि अज्ञात लोगों ने रामअवतार के साथ नशे में डंडे से जमकर मारपीट की इसके बाद उसे घसीटते हुए भोमिया जी के मंदिर के चबूतरे पर लाकर पटक दिया गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
राम अवतार रीको इंडस्ट्रीज एरिया में मजदूरी करता था शाम को दो-तीन लोगों के साथ उसे शराब पीते देखा गया था। आशंका है कि शराब पीने के दौरान ही उसका साथियों के साथ विवाद हुआ और उन लोगों ने उसकी हत्या कर दी।
हत्या की जांच बस्सी थाना प्रभारी सोहनलाल को सौंपी गई है।