जयपुर-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट लिखी और कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र के प्रहरी और कोरोना योद्धा सुरक्षित नहीं है। कांग्रेस सरकार में कुछ भी कहे राजस्थान में अब सड़क पर कोई भी सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने बीते दिनों जयपुर में बदमाशों के हमले में अभिषेक सोनी की मौत और पत्रकार गिरधारी लाल पालीवाल का घायल होने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार की संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है।
सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि प्रदेश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र की तत्कालीन देवेंद्र फडणवीस सरकार की तर्ज पर पत्रकार सुरक्षा अधिनियम लाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। मृत और घायल पत्रकारों को तुरंत आर्थिक मदद कर संबल प्रदान करें।