जयपुर-जयपुर के दिल्ली रोड पर 14 दिसंबर को एक हादसे में नवविवाहित जोड़े की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया था और बताया था कि हादसे के वक्त विवाहिता ने जो जेवर पहन रखे थे वह उसके शरीर पर नहीं मिले।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ज्यों 108 एंबुलेंस के कार्यरत संविदा कर्मी सद्दाम हुसैन एवं मोहनलाल बताए जा रहे हैं।
थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने अस्पताल ले जाते वक्त मृतका के जेवर उतार लिए थे। आरोपीयों से जेवरात और मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ में अपराधियों ने दर्जनों वारदातें करना कबूली है। पुलिस के सहयोग में तकनीकी और साइबर टीम का भी अहम रोल रहा एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में हुई पूरी कार्रवाई।