November 24, 2024
IMG-20201212-WA0001

गंगापुर (दिनेश चौहान)- नगर पालिका गंगापुर भयंकर सर्दी के मौसम से ठंड से ठिठुरते व्यक्ति को राहत पहुंचाने के उद्देय से राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डे – एनयूएलएम के तहत आश्रय स्थल प्रारम्भ करने के निर्देश जारी किये जा चुके है। इसी निरन्तरता में आज तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधिश किरण कुमार चौहान गंगापुर द्वारा रायपुर रोड स्थित आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया। नगरपालिका गंगापुर द्वारा संचालित उक्त आश्रय स्थल में महिला एवं पुरूष हेतु पृथक-पृथक सोने हेतु हाल मय पंलग, गददा, तकिया, बैडशीट, रजाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गई आश्रय स्थल में नहाने हेतु बाथरूम एवं शौचालय अलग अलग बने हुए है। आश्रय स्थल में सेनिटाईजर एवं मास्क रखे हुए है तथा नो मास्क-नो एन्ट्री के स्टीकर चस्पा किये हुये है। निरीक्षण के दौरान तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधिश किरण कुमार चौहान द्वारा आश्रय स्थल मे कि गई व्यवस्था की सराहना की गई । तालुका सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा, पेनल अधिवक्ता दिनेश श्रोत्रिय ,पालिका कर्मचारी सत्यनारायण शर्मा (दाधीच) विशाल जीनगर , उमेश खटीक उपस्थित रहे।

तहलका.न्यूज़