November 24, 2024
IMG-20201210-WA0003

सहाड़ा और रायपुर पंचायत समिति में आज प्रधान पद के हुए चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के प्रधान निर्वाचित हुए। सहाड़ा से खाँखला – सातलियास सीट पर जीतने वाली 26 वर्षीय ग्रेजुएट माँगी देवी भील 10 मत हासिल कर प्रधान निर्वाचित हुईं।कांग्रेस उम्मीदवार तुलसी देवी भील को 5 मत प्राप्त हुए। भाजपा के 9 सदस्य एक साथ मत देने पहुंचे इसी दौरान कांग्रेस- भाजपा समर्थक आपस मे भिड़ गए जिसमे कुछ कांग्रेस नेताओं के साथ हाथापाई हो गई मामला ज्यादा बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। इसी प्रकार रायपुर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शिव सिंह बाड़ी 9 मत हासिल प्रधान निर्वाचित हुए।प्रधान पद के निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही समर्थको में खुशी की लहर दौड़ गई। समर्थकों ने नवनिर्वाचित प्रधानों को फूल मालाओं से लादकर अभिनन्दन किया।विधायक के उप चुनाव पर भाजपा ने खेला बड़ा दाँव-कांग्रेस के सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद होने वाले उप चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पंचायत राज चुनाव में बड़ा दाँव खेला है। सहाड़ा पंचायत समिति में भाजपा ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कब्ज़ा बरकरार रखा है लेकिन इस बार रायपुर से बोर्ड छीन जाने पर कांग्रेस का प्रधान बनने से भाजपा नेताओं ने रणनीति के तहत जिला प्रमुख का टिकिट सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 8 में पालरा पंचायत के खाननिया गाँव की रहने वाली बरजी देवी भील को टिकिट देकर इलाके में 30 हजार भील मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया है। आगामी उप चुनाव में भाजपा बड़ी ही मजबूत होकर उतरेगी और कांग्रेस के लिए यह राजनीतिक घटनाक्रम बड़ी चुनौती साबित होगा।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )