March 29, 2024

जयपुर-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश देकर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए स्वास्थ संबंधी जरूरी दिशा- निर्देशों का उल्लंघन कर दूसरे लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वालों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अधिक संक्रमित इलाकों में दिन का कर्फ्यू फिर से लगने पर विचार किया जा सकता है। मुख्यमंत्री गहलोत शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जयपुर और जोधपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मास्क नहीं पहनने, सामाजिक दूरी और भीड़ से बचने के नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए अगर जरूरी हुआ तो अधिक संक्रमण वाले क्षेत्रों में दिन के कर्फ्यू जैसे कदमों पर विचार किया जा सकता है। ताकि इससे आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की जा सके।

तहलका.न्यूज़