नई दिल्ली-एमडीएच मसाले ग्रुप के मालिक धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है। वह माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में बीमारी के चलते भर्ती थे।
उनके निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अनेक नेताओं ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपने पिता महेशिया दी हट्टी के नाम की दुकान पर काम करना शुरू किया इसे देगी मिर्च वाले के नाम से भी जाना जाता था।
भारत पाक विभाजन के बाद वह दिल्ली आ गए उनके पास केवल 1500 रुपए जेब में थे। इन पैसों से धर्मपाल गुलाटी ने एक तांगा खरीदा और उसे रेलवे स्टेशन से कुतुब मीनार रोड के बीच चलाया। कुछ समय बाद उन्होंने अपना तांगा भाई को दे दिया और करोल बाग अजमल खान रोड पर एक छोटी सी दुकान लगाकर मसाले बेचना शुरू किया। मसाले का कारोबार चल पड़ा और इसी कारोबार से एमडीएच ब्रांड की नींव पड़ी। एम डी एच मसाले आज पूरी दुनिया में मशहूर है।
तहलका डॉट न्यूज़