जयपुर-राजधानी जयपुर धीरे धीरे कोरोना जकड़ में फंसती जा रही है। पिछले 24 घंटों में राजधानी जयपुर में अब तक के सर्वाधिक 745 कोरोना संक्रमित पाए गए। और जयपुर में पहली बार 5 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई।जयपुर के झोटवाड़ा मानसरोवर वैशाली नगर और सांगानेर में सबसे ज्यादा नए कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।पिछले 24 घंटों में झोटवाड़ा, मानसरोवर में 38, 38, वैशाली नगर में 36, मालवीय नगर में 35, सांगानेर में 34, विद्याधर नगर में 32, सोडाला में 31, आदर्श नगर में अट्ठारह, अजमेर रोड में 28, अजमेरी गेट 1, अंबाबाड़ी 10, आमेर में 6, बजाज नगर में 4, बनीपार्क 16, बापू नगर में 5, बस्सी में 1, ब्रह्मपुरी में 11, भांकरोटा में 3, सेंट्रल जेल, घाटगेट, चाकसू, 2-2, चांदपोल में 6, चौड़ा रास्ता में 4, छोटी चौपड़ में 2, सिविल लाइन में 13, सी स्कीम 10, दुर्गापुरा में 27, दूदू में 1, गोपालपुरा में 22, गांधीनगर में 10, गोविंदगढ़ में 4, गुर्जर की थड़ी 3, जगतपुरा में 26, जवाहर नगर में 26, हसनपुरा में 3, हरमाड़ा में 2, जामडोली में 7, झालाना में 1, जोहरी बाजार में 6, खोनागोरियां 1, लाल कोठी में 15, किशनपोल में 1, कोटपूतली में 2, महेश नगर में 15, एमडी रोड पर 4, एमआई रोड पर 1, मुरलीपुरा में 16, फागी में 1, राजा पार्क में 14, रामगंज में 2, रामगढ़ मोड़ 3, सांगानेरी गेट 1, सेठी कॉलोनी 2, शाहपुरा में 11, शास्त्री नगर में 16, सीकर रोड पर 4, सिंधी कैंप पर 1, सिरसी में 12, सीतापुरा में 2, s.m.s. में 2, सोडाला में 31, सुभाष चौक में 2, तिलक नगर में 7, टोंक फाटक 25, टोंक रोड 22, त्रिवेणी नगर में 4, विराटनगर में 8 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
तहलका.न्यूज़