राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बिगड़ गया। बुधवार की देर रात से और गुरुवार की सुबह हुई बारिश से ठंड एक बार फिर से बढ़ गई है। सर्द हवा से भी ठंड में इजाफा हुआ है।
राजधानी जयपुर में गुरुवार को सुबह बारिश हुई। वहीं इससे पहले चित्तौड़, कोटा, दौसा और अजमेर के पुष्कर में बारिश का दौर चला। बारिश के बाद शीतलहर से ठंड बढ़ गई।
वहीं मौसम विभाग ने 27 नवंबर से 3 दिनों तक प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी भी दी है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर प्रदेश में बुधवार को नजर आने लग गया था.
तहलका डॉट न्यूज़