जयपुर-दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम में आज गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर राम दरबार, महाकालेश्वर महादेव, एवं बालाजी महाराज को अन्नकूट प्रसादी का भोग लगाया गया।हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी ने बताया कि कार्तिक मास को भगवान के नये अनाज बाजरा, मूंग, मोठ, मूली पालक आदि का भोग लगाकर फिर मनुष्य उसको ग्रहण करना चालू करता है।
शरद ऋतु मैं भगवान को यह भोग लगाया जाता है।इस अवसर पर भगवान सीता राम दरबार एवं बालाजी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाई गई और लड्डू , पापड़ी, मूंग चोला, मोठ, बाजरा, चावल, कढ़ी, सब्जी, खीर पूरी, भुजिया अचार, पापड़ में आदि का भोग लगाकर महाआरती का आयोजन किया गया।
तत्पश्चात भक्तों को पंगत प्रसादी कराई गई सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए 100- 100 की संख्या में भक्तों ने बैठकर प्रसादी ग्रहण की साथ ही काफी भक्त जनों ने दोना प्रसाद लेकर अपने घरों पर जाकर परिवार सहित प्रसाद का आनंद लिया।हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि हर वर्ष अन्नकूट प्रसादी का आयोजन किया जाता है जिसमें भक्तजन प्रसादी ग्रहण करते हैं।
तहलका. न्यूज़- अमर सिंह धाकड़