September 25, 2024

जयपुर-हाथोज धाम दक्षिण मुखी बालाजी गौशाला मैं आज गोपाष्टमी के शुभ अवसर पर स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने गायों को गुड़, हरा चारा एवं मीठी लापसी खिलाई एवं गायों के बछड़ों पूजा की।

स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि कार्तिक मास की अष्टमी को भगवान ग्वाल स्वरूप कृष्ण की पूजा की जाती है। द्वापर युग में भगवान कृष्ण ने गाय को एवं गाय के बछड़ों की पूजा की थी। तभी से यह कार्तिक मास अष्टमी को गोपाष्टमी रूप के रूप में मनाया जाता है।

इस पुनीत पावन अवसर पर श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के ट्रस्टी गण समिति के अध्यक्ष स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज, सदस्य चंद्रप्रकाश झालानी, मुकेश पाराशर, गौरव बाजपेई इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।

तहलका. न्यूज़- डॉक्टर अमर सिंह धाकड़