रियांबड़ी (नागौर):-उपखण्ड मुख्यालय के सदर बाजार स्थित कबूतर चोक में सांसद दियाकुमारी ने पंचायती राज चुनाव के प्रत्याशीयो को विजय दिलाने के लिये मतदाताओं से की अपील।
सांसद दियाकुमारी ने मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में सभी वर्गों के साथ अन्याय हो रहा है अगर भारत माता की जय बोलने में भी कांग्रेस नेताओं को शर्म आती हैं तो ऐसे नेताओं को वोट नही देना चाहिए।
सभा मे उपस्थित सभी मतदाताओं को बीजेपी के प्रत्याशियों के पक्ष में कमल के निशान पर वोट देने की अपील की।कहा अगर कड़ी से कड़ी जोड़नी हैं तो भाजपा को विजय दिलाये।
उप प्रदेशाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों को व आम जनता को कभी फायदा नही हुआ ।कांग्रेस हमेशा एक परिवार के बारे में सोचती है जबकि बीजपी पार्टी सभो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी हैं सभी को भाजपा के जितने भी प्रत्याशी हैं उनको अधिक से अधिक वोट देकर विजय बनाये।
तहलका.न्यूज़
रिपोर्टर (पवन कुमार सागर) रियांबड़ी, नागौर