रियांबड़ी:- उपखंड राजसमंद सांसद दिया कुमारी 21 नवंबर को पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर रियाँ तहसील के ग्रामीण अंचलों के दौरे कर के चुनावी सभा को संबोधित करेगी।
सांसद के चुनाव के दौरे को लेकर भाजपा जिला महामंत्री लीलाधर सोनी पूर्व जिला महामंत्री सी पी बिरला मंडल महामंत्री मेड़ता नारायण पारीक रियाँ बड़ी सरपंच गिरधारी लाल सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष रियाँ सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित भंवर लाल बांगड़ पवन सिंह राजपुरोहित मुकेश वरुण पारीक वह भाजपा कार्यकर्ताओं ने रियाँ तहसील के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर आगामी दो ना में होने वाली सांसद की चुनावी सभा के लिए आमजन से जनसंपर्क किया राजसमंद सांसद दिया कुमारी 21 नवंबर को 10:00 बजे पादु कला में 11:00 बजे कबूतर चौक रियाँ बड़ी में 12:00 बजे जसनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी।
चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के ब्लॉक पर मंडल सदस्य की टीम ग्रामीणों का दौरा कर रही है
तहलका.न्यूज़
संवाददाता (पवन कुमार सागर) रियांबड़ी, नागौर