November 24, 2024
IMG_20201112_101145

जयपुर:-दूदू तथा उसके अधीन आने वाले डाकघरों में सावधि जमा योजना में कमीशन का खेल खेल कर लाखों रुपए का घोटाला कर सरकार का नुकसान किया गया।

मामला इस प्रकार की सावधि जमा योजना में कमीशन दिया जाता है डाकघरों में पहले खता खोल कर कमीशन दे दिए जाता है और उसके बाद वापस से उस खाते को बंद कर दिया जाता है। खाता बंद करने के परमिशन अधीक्षक से ली जाती है। लेकिन यह लोग बिना परमिशन के खाता खोल कर बंद कर देते हैं। जिससे लगता है कि इस घोटाले में उच्च अधिकारियों के मिली भगत होने की संभावना है।

इस मामले का खुलासा होने पर इसकी जांच जगदेव मीणा को सौंपी गई उन्होंने जांच करके उच्च अधिकारी को भेज दी। इस मामले में जब हमारे संवाददाता द्वारा डाक घर देहात अधीक्षक मनोहर लाल पीपलीवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आ गई है। और हम आगे की कार्रवाई कर रहे है। हमारे संवाददाता द्वारा यह पूछने पर कि क्या इसमें घोटाला हुआ है तो उनहोने बताया कि घोटाला हुआ इसलिए तो उसकी जांच की जा रही है।पर लंबा वक्त भी जाने पर भी अब तक इस पर कोई कारवाई नहीं हुई है।

तहलका डॉट न्यूज़