April 25, 2024

नगर निगम चुनाव में आज मेयर पद के लिये रण सज गया है. मेयर के लिये नामांकन भरने की कल अंतिम तिथि थी. दोपहर 3 बजे तक नामांकन भरे गये. भाजपा ने भी कांग्रेस की तरह उन निगमों में भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जहां उसे बहुमत नहीं मिला हुआ है. जयपुर में बीजेपी ने पार्टी से बगावत कर चुनाव जीतने वाली पार्षद पर दांव लगाया है. नामांकन का कार्य पूरा होने के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने पार्षदों की बाड़ाबंदी को मजबूत कर दिया है.

कांग्रेस ने हेरिटेज से मुनेश गुर्जर को प्रत्याशी बनाया तो वही भाजपा की ओर से निर्दलीय चुनाव जीतने वाली कुसुम यादव उम्मीदवार के रूप में है. ग्रेटर से बहुमत हासिल कर चुकी भाजपा ने सौम्या गुर्जर और कांग्रेस ने दिव्या सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

मेयर का मतदान 10 नवंबर को होगा

नगर निगम जयपुर में मेयर पद के लिए मतदान 10 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच आयोजित की जाने वाली निर्वाचित सदस्यों की बैठक में किया जाएगा. मतगणना मतदान की समाप्ति के तत्काल बाद होगी.

तहलका डॉट न्यूज़