गंगापुर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने आज गंगापुर पहुँचकर पुलिस थाना, उप कारागृह एंव उपखंड कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण करते विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर नकाते ने पुलिस थाना में महिला परामर्श केंद्र का नम्बर नही लिखने पर नाराजगी जाहिर की और बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अनुसूचित जाति के प्रार्थियों को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ देने के प्रस्ताव देने में कोताही बरतने पर असंतोष जाहिर किया,साथ ही जल्द सभी प्रार्थियों के प्रस्ताव भेजने की बात कही ताकि समय पर उन्हें योजना का लाभ दिया जा सके। उप कारागृह निरीक्षण में कैदियों की संख्या ,भोजन सम्बंधित जानकारी ली। उपखंड कार्यालय के निरीक्षण में कबाड़ की नीलामी के निर्देश दिए। वही विधानसभा के उप चुनाव की अभी से तैयारी में मतदान केंद्रों की व्यवस्था परखने के निर्देश दिए। अलग अलग विभागों से जुड़ी सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लम्बित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करने की बात कही। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से पारिवारिक जानकरी भी हासिल की और कोरोना में सतर्कता बरतने की बात कही। निरीक्षण के दौरान गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचौली, सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर भी मौजूद थे।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )