जयपुर-श्री बाला जी जन कल्याण सेवा ट्रस्ट दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम की ओर से फागी, चाकसू विधानसभा के चुने गए पंच, सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच का माधोराजपुरा के प्राचीन किला परिसर के बाहर सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने नवनिर्वाचित गांव की सरकार के पंच, सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच को संकल्प दिलाया कि बालिका शिक्षा पर अधिक से अधिक ध्यान देकर बालिकाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करें, साथ ही हाथोंज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि कहा कि हमारा देश ऋषि एवं कृषि प्रधान देश है।
सभी सरपंच, उपसरपंच वार्ड पंच प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार करते हुए किसानों का विशेष ध्यान रखें अपने क्षेत्र में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें जिससे बीमारियों पर काबू पाया जा सके। सब मिलकर गरीब जनता की सेवा करके आशीर्वाद ले यही सच्ची सेवा होगी।
इस अवसर पर नरेना धाम के दादू पीठाधीश्वर गोपाल दास जी महाराज, गणेश धाम खेड़ा बालाजी के सुखदेव बाबा त्यागी, धन्ना पीठ के बजरंग देवाचार्य जी महाराज, सहित अनेक संत मौजूद रहे।गांव की चुनी हुई सरकार के सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित माधोराजपुरा सरपंच हीरा देवी सरसूर्या, भांकरोटा सरपंच गिर्राज शर्मा, डिडावता सरपंच नंदलाल सैनी, चांदमाकला सरपंच हीरा देवी चौधरी, झाड़ला सरपंच भंवर किशोर सिंह,
ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष शिव राम जाट, रामदयाल सरसूर्या, रामसहाय चौधरी, माधोराजपुरा उपसरपंच रामअवतार खज्योतिया, पंच जगदीश माली, ओम प्रकाश, कन्हैयालाल नायक, उप सरपंच भागचंद जैन आदि सभी को दक्षिण मुखी बालाजी हाथोज धाम का चित्र व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया।
तहलका. न्यूज़-कमल शर्मा जयपुर