March 29, 2024

रेलमगरा अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी युवा एवं महिला परिषद रेलमगरा के द्वारा पुजारी की भूमि के नाम पर करौली जिले के बाबूलाल वैष्णव की हत्या व जोधपुर जिले के लाहोवट में समाज की बेटी के साथ गैंगरेप पर हत्या जैसी वारदातों की पुनरावृति पर रोक लगाने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और बैरागी समाज को भूमाफिया एवं दबंगों से सुरक्षा प्रदान कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार ईश्वर लाल खटीक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बैरागी समाज मंदिर में पूजा का काम करते हुए सदियों से हिंदू धर्म की आस्था के केंद्र मंदिरों की रक्षा व पूजा कर हिंदू धर्म को बचाने का कार्य करता रहा है तथा इसके लिए राजा महाराजाओं के द्वारा कृषि कार्य के लिए कृषि भूमि पैर की बहकी जिसको पुजारी परिवार ने कहीं पीढीयो से खून पसीना बहा कर उक्त बंजर भूमि को खेती के लायक बनाया। परंतु वर्तमान में जमीनों की कीमतों में भारी वृद्धि होने से पुजारी वैष्णव बैरागी समाज अल्प संख्या में होने से बहुसंख्यको की नजर हमेशा पुजारी की भूमि पर रहती है जिससे आए दिन राजस्थान के कई गांव में पुजारी वैष्णव समाज प्रताड़ित हो रहा है पुजारी परिवार की प्रताड़ना का उच्च स्तर करौली के बाबूलाल वैष्णव को जिंदा चलाकर हत्या कर दी गई जो मानवता एवं इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना को भू माफियाओं ने अंजाम दिया।

इसके साथ ही 20 सितंबर को जोधपुर जिले के लोहावट क्षेत्र में बैरागी समाज की नाबालिग बेटी को महिपाल बिश्नोई व उसके साथियों ने हत्या कर रेलवे लाइन पर डाल दिया गया इस मामले में पुलिस द्वारा दोषियों के विरुद्ध अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हो रहा है इस मामले में भी कार्यवाही की मांग की इसके साथ ही ज्ञापन में बताया कि वैष्णव बैरागी समाज को मंदिर की सेवा के बदले मिली भूमि के नाम आए दिन वैष्णव पुजारी को मारपीट जलील करते हुए उसको उसके मकान व उसकी कृषि भूमि से बेदखल कर दिया जाता रहा है उक्त कृत्य के कई उदाहरण राजस्थान में भरे पड़े हैं आए दिन उक्त घटनाओं से समाचार पत्र की सुर्खियां बन रहे हैं उक्त आपराधिक घटनाओं से वैष्णव समाज में आक्रोश व्याप्त हैं और रेलमगरा के अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद के द्वारा उक्त घटना की निंदा करता है और मांग करते हैं कि इस प्रकार के अत्याचार पुजारी वर्ग पर ना हो ऐसी सरकार व्यवस्थाएं करने की मांग की। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी ओड़ा सरपंच विष्णु कुमार यादव,महिला परिषद जिला अध्यक्ष श्यामा वैष्णव, गीता देवी वैष्णव, विलास देवी वैष्णव, केसर देवी वैष्णव, संरक्षक लक्ष्मण दास वैष्णव, अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, कोषाध्यक्ष मुकेश वैष्णव, उपाध्यक्ष प्रकाश दास वैष्णव जिला मीडिया प्रभारी दिलीप वैष्णव, संयोजक जगदीश चंद्र वैष्णव, रमेश चंद्र वैष्णव, गोपाल वैष्णव, सहायक कोषाध्यक्ष कमलेश वैष्णव, विष्णु वैष्णव, ललित वैष्णव, पिंकेश वैष्णव सहित समाज के लोग मौजूद थे।