श्री बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई।मण्डल प्रवक्ता नंद किशोर तेली ने बताया कि श्री बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मण्डल द्वारा शारदीय नवरात्री पर्व पर विगत 43 वर्षों से पंचतीर्थ मन्दिर प्रांगण में भव्य झांकियों का आयोजन की जाता रहा है इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते कोविड नियम की पालना करते हुए इस वर्ष मन्दिर परिसर में सिर्फ हरिकीर्तन का ही आयोजन किया जाएगा । पौराणिक झांकियों का आयोजन नही किया जाएगा । बैठक की शुरुवात में मण्डल के सभी सदस्यों ने मण्डल सरंक्षक स्वर्गीय मदन लाल मंडोवरा को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की । बैठक मण्डल अध्यक्ष बालमुकुंद उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संचालन मदन लाल तेली ने किया , प्रतिवेदन कोषाध्यक्ष महेश तेली ने प्रस्तुत किया । सचिव फतेह लाल लोहार ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की । बैठक में मडल सदस्य सुनील सिंह राजपूत, राजू लोहार, नंद लाल शर्मा, गंगा सिंह चौहान, कन्हैया लाल लोहार, गोपाल तेली, राधाकिशन सेन , अभिषेक मंडोवरा,नरेश तेली, मदनदास वैष्णव, रतनलाल तेली, गेहरी लाल, लादू तेली, देवीलाल तेली, भगत राम तेली ,राजकुमार तेली, रोशन तेली ,मुकेश वैष्णव के साथ ओर भी कई कार्यकर्तागण मौजूद थे ।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )