बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण का 3 नवंबर को और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगी पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर होगा मतदानदूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर होगा मतदानतीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर होंगे मतदाननामांकन में दो से ज्यादा वाहन नहीं होंगेमतदान के लिए एक घंटा अधिकसुबह 7 से शाम 6बजे तक हौगा मतदानकोरोना पाँजीटीव भी दे सकता है वोट7 लाख सैनेटाइजर और 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है….कोरोना काल मे देश का सबसे बडा चुनाव होगा बिहार चुनावना कोई सभा होगा ना 5 व्यक्तियों से अधिक लोग एक साथ जाकर प्रचार कर सकेगे.
तहलका.न्यूज़