April 19, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान ):- डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद में परिवर्तन कर जूनियर अस्सिस्टेंट के पद पर समायोजित करने, नियमित भर्ती में सम्मिलित करने एवं लॉयल्टी बोनस देने हेतु एनसीडी डेटा एंट्री ओपेरटेरो ने चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन दिया।

चिकित्सा विभाग में संविदा पर लगे हुए समस्त एनसीडी एपीसीडीसीएस डेटा एंट्री ओपेरटेरो ने जयपुर जिले में स्थित चिकित्सा मंत्री जी के घर जाकर उनको डेटा एंट्री ओपेरटेर के पद में परिवर्तन कर उनका पद जूनियर अस्सिस्टेंट करने एवं एनएचएम संविदाकर्मियों की भांति एनसीडी डेटा एंट्री ओपेरटेरो को भी तीन एवं पांच वर्ष तक कार्य करने वाले को 5, 10 ओर 15 प्रतिशत लॉयल्टी बोनस देने व भविष्य में होने वाली स्थाई सीधी भर्ती में जूनियर असिस्टेंट के पद में समायोजित करने हेतु ज्ञापन दिया ।

इस पर चिकित्सा मंत्री ने हमारी सभी माँगे पूरी करने का वादा किया ! चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन देने डेटा एंट्री ऑपरेटर हरिशंकर , श्रीमती पूजा शर्मा, अभिषेक शर्मा, विजयपाल सिंह चुण्डावत, किशोर सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह राठौड़, रुद्र प्रताप सिंह, संतोष महावर आदि डेटा एंट्री ओपेरटेरो ने मिलकर चिकित्सा मंत्री को अपने माँगे पूरी करने हेतु एक साथ ज्ञापन दिया !

Tehelka.News