November 24, 2024
IMG-20200923-WA0001

सन्तोष शिक्षण समूह रियाँ बड़ी द्वारा द्वितीय रक्तदान शिविर में 121 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संस्थान के सचिव श्याम रूणवाल के पचासवें जन्मदिन पर आयोजित इस शिविर का उद्घाटन डॉ श्याम सुंदर दिवाकर व गुलाब चंद रुणवाल ने किया। इसमें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर, महिला चिकित्सालय अजमेर एवं त्रिवेणी ब्लड बैंक अजमेर के दलों ने रक्त संग्रहण किया। रियाँ बड़ी के अतिरिक्त केरिया माकड़ा, पुरोहितासनी, आलनियावास, सुरियास, भंवाल, बडायली, जसनगर, डूकिया , खेड़ा धूणा, लुंगिया, जाटावास , कुड़की , बीजाथल ,पादू खुर्द, पादू कला, जड़ाऊ आदि गाँवो के व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

दस व्यक्तियों द्वारा नेत्र दान करना शिविर की विशेष उपलब्धि रही। कार्यक्रम में कानसिंह शेखावत ,उमराव सिंह , गिरधारीलाल सैनी , सुरेंद्र सिंह , आशीष राजपुरोहित , अजय पाराशर , महेंद्र गौड़ ,सुखदेव भाटी जगदीश रुणवाल , कैलाश चन्द्र गौड़ ,महेंद्र राजपुरोहित, नरहरिनाथ, रियाज मोहम्मद ,नथमल बल्दवा, रोड़ा राम जांगिड़, कैलाश चंद नागर, कैलाश चंद शर्मा ,राजेश पाराशर, अनिल राजपुरोहित, दीपेंद्र सिंह रावणा , महेंद्र साहू ,तरुण वैष्णव ,विनोद गौड़ , उगमराज गौड़ , महेंद्र माली ,सुभाष गौड़ , हनुमान शर्मा , बृजमोहन ठाडा , बंकट सैन , दशरथ सिंह , विजय वैष्णव आदि ने आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम में सर्वधर्म समभाव समिति रियाँ बड़ी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.गोपाल लाल दवे द्वारा सभी प्रतिभागियों, कार्यकर्ताओं अधिकारियों रक्त दान दाताओं को प्रशस्तिपत्र एवं मोमेंटो भेंट किये गये।

तहलका.न्यूज़