जयपुर, दिनांक 21-09-2020 सरकार माह सितम्बर 2020 के वेतन से 1 एंव 2 दिन वेतन कटौती आदेश को वापस लेने की मांग को लेकर संगठन के द्वारा प्राप्तव्यापी आंदोलन की घोषणा की है |प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक श्री नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रान्तीय संघर्ष समिति के निर्णयानुसार आज पूरे राजस्थान में उपशाखा स्तर पर (तहसील) उपशाखाओं द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया है ! इसी क्रम में जयपुर महानगर के जिलामंत्री श्री रामदयाल गुर्जर ने बताया कि जयपुर महानगर में उपखण्ड अधिकारी सांगानेर ,झोटवाड़ा ,जयपुर शहर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है l उपखण्ड अधिकारी सांगानेर के माध्यम से उपशाखा अध्यक्ष श्री भँवर लाल जांगिड़ , श्री जोगेंद्र बुगालिया ,श्री हरीराम मीणा , श्री ब्रजवासी लाल उपखण्ड अधिकारी झोटवाड़ा के माध्यम से श्री चन्द्रप्रकाश यादव ,श्री जसवंत सिंह ,श्री संदीप बेनीवाल ओर उपशाखा अधिकारी जयपुर शहर के माध्यम से अध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह ,मंत्री गिर्राज मीणा ,कोषाध्यक्ष श्री दीपक खाण्डा सभाध्यक्ष श्री सत्यनारायण शर्मा आदि ने ज्ञापन सौंपा !प्रान्तीय संघर्ष समिति संयोजक नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि दिनाँक 25/9/2020 को राजस्थान के सभी जिलों से जिलाकलेक्टर महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को वेतन कटौती आदेश वापस लेने हेतु ज्ञापन दिया जाएगा !