जयपुर-प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कहर बरपाता जा है और नित्य नए रिकॉर्ड कायम करता जा रहा है आज प्रदेश में रिकॉर्ड 1834 नए कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 लाख 13 हजार 124 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 1322 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में आज फिर एक बार सबसे ज्यादा जयपुर में रिकॉर्ड 386, जोधपुर में 296, कोटा में 142, अजमेर में 115, अलवर में 102, भीलवाड़ा में 88, उदयपुर मे 87, बीकानेर में 60, पाली में 59, सीकर में 45, नागौर में 43, डूंगरपुर में 32, गंगानगर में 29, टोंक में 27, झालावाड़ में 26, बारां ,जालौर, सिरोही 25-25, प्रतापगढ़ में 22, राजसमंद, धौलपुर, चूरू 21 21, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 18, बांसवाड़ा में 17, दौसा में 16, सवाई माधोपुर में 13, झुंझुनू में 12, जैसलमेर में 10, करौली, हनुमानगढ़ में 9-9, भरतपुर में 7, बाड़मेर में 6 कोरोना संक्रमित पाए गए।
तहलका.न्यूज़