ऑनलाइन ठगी का कारोबार बड़ी तेज गति से बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने फेसबुक और ओएलएक्स पर फर्जी आईडी और सिम के जरिए विज्ञापन के नाम पर ठगी करने वाले 7आरोपियों को गिरफ्तार है.
फेसबुक पर ब्रांडेड कंपनी की वस्तुओं के स्थान पर लोकल माल सप्लाई किया जाता है.फेसबुक पर एक आईडी बनाकर बदमाश वुडलैंड हाई एंकल शूज के नाम से विज्ञापन देता है.ऑर्डर मिलने पर लोकल शूज भेज देता है और और उसके बाद आपको ब्लॉक कर देता है.
फेसबुक पर ऑनलाइन कुछ भी ऑर्डर ना करें क्योंकि इससे आप ठगे जाएंगे. अगर आपको ऑनलाइन खरीदारी करनी है. हमेशा जानी पहचानी नामी रजिस्टर्ड कंपनी से ही ऑनलाइन खरीदारी करें.
तहलका न्यूज़- मनोज प्रजापत