November 24, 2024
IMG-20200917-WA0011

चुनाव में मीडिया भूमिका को लेकर प्रशासन ने ली बैठक रिया बड़ी कार्यालय रिया बड़ी में गुरुवार सुबह चुनाव में मीडिया की अहम भूमिका को लेकर मीडिया एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई मीडियम प्रशासन की इस बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने बैठक में उपस्थित विभिन्न अखबार एवं इलेक्ट्रिक मीडिया के प्रतिनिधित्व कर रहे पत्रकारों से कहा कि चुनाव में मीडिया की भी अहम भूमिका होती है को जागरूक करने का मीडिया एक सशक्त माध्यम है इस चुनाव में मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार अपना दायित्व निभाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने आचार संहिता का उल्लंघन रोकने में प्रशासन की मदद करने में सहयोग प्रदान करेंगे बैठक में पंचायत समिति रियां बड़ी की 20 ग्राम पंचायतों पर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मीडिया से जानकारी ली गई साथ ही क्राइम जातिगत आधार लड़ाई झगड़े होने की संभावना वाले गांव पर भी बैठक में चर्चा हुई।

पूर्व सूचना के आधार पर पुलिस एवं प्रशासन समय पर अफवाहों एवं लड़ाई झगड़ों पर रोक लगा सके इसके लिए मीडिया को विवेकशील होने की जरूरत बताई।चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही उपखंड अधिकारी ने चुनाव के दौरान आचार संहिता की शक्ति से पालना करवाने के बात कहते हुए कहा कि चुनावी आचार संहिता के दौरान वाहन लाउडस्पीकर एवं अन्य प्रचार सामग्री पर नियमों का हवाला देते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कही बैठक में उपखंड अधिकारी के साथ यह लोग उपस्थित थे!

तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार सागर रिया बड़ी नागौर