चुनाव में मीडिया भूमिका को लेकर प्रशासन ने ली बैठक रिया बड़ी कार्यालय रिया बड़ी में गुरुवार सुबह चुनाव में मीडिया की अहम भूमिका को लेकर मीडिया एवं प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई मीडियम प्रशासन की इस बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेश के एम ने बैठक में उपस्थित विभिन्न अखबार एवं इलेक्ट्रिक मीडिया के प्रतिनिधित्व कर रहे पत्रकारों से कहा कि चुनाव में मीडिया की भी अहम भूमिका होती है को जागरूक करने का मीडिया एक सशक्त माध्यम है इस चुनाव में मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार अपना दायित्व निभाते हुए मतदाताओं को जागरूक करने आचार संहिता का उल्लंघन रोकने में प्रशासन की मदद करने में सहयोग प्रदान करेंगे बैठक में पंचायत समिति रियां बड़ी की 20 ग्राम पंचायतों पर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मीडिया से जानकारी ली गई साथ ही क्राइम जातिगत आधार लड़ाई झगड़े होने की संभावना वाले गांव पर भी बैठक में चर्चा हुई।
पूर्व सूचना के आधार पर पुलिस एवं प्रशासन समय पर अफवाहों एवं लड़ाई झगड़ों पर रोक लगा सके इसके लिए मीडिया को विवेकशील होने की जरूरत बताई।चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही उपखंड अधिकारी ने चुनाव के दौरान आचार संहिता की शक्ति से पालना करवाने के बात कहते हुए कहा कि चुनावी आचार संहिता के दौरान वाहन लाउडस्पीकर एवं अन्य प्रचार सामग्री पर नियमों का हवाला देते हुए कार्यवाही किए जाने की बात कही बैठक में उपखंड अधिकारी के साथ यह लोग उपस्थित थे!
तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार सागर रिया बड़ी नागौर