पर्यावरण के सबसे बड़े दुश्मन प्लास्टिक को लेकर नगरपरिषद डूंगरपुर की अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही ।नगरपरिषद डूंगरपुर ने इंडस्ट्रियल एरिया में एक फर्म एस आर बी के गोदाम पर छापेमार कार्यवाही में क्विंटलों की मात्रा में देश में प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया।

नगरपरिषद आयुक्त ने बताया कि प्लास्टिक अनुमान के तौर पर 8 से 15 क्विटल है कार्यवाही पूरी होने पर ही सही सही वजन का पता चल पाएगा।नगरपरिषद आयुक्त ने यह भो बताया कि यह प्लास्टिक सम्भवतः डूंगरपुर मैं बेचा जाना था।

डूँगरपुर राजस्थान से
रिपोर्टर प्रफुल / रवि कुमार ढ़ाका